डार्क मोड का यूज़ एंड्राइड में कैसे करें ? पूरी जानकारी

डार्क मोड का क्या यूज़ हो सकता है? क्या एंड्रॉयड कि डिफॉल्ट लाइट थीम आपके
आंखों को चुभती है ? क्या इस डिफॉल्ट थीम कि वजह से आपके फोन कि बैटरी जल्द खत्म हो
जाती है ? अगर ऐसा है, तो आपको अपने एंड्रॉयड फोन में dark मोड को enable करना चाहिए।

ऐसा करने से आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट में कंटेंट को देखने और पढ़ने में
आसानी होगी। साथ ही आपके एंड्रॉयड कि बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है।

डार्क मोड का यूज़ एंड्राइड में कैसे करें

वैसे सभी एंड्रॉयड में डार्क थीम का ऑप्शन नहीं है। एंड्रॉयड को ऑफिशियली एंड्रॉयड 10
के साथ dark mode का सपोर्ट मिला। अब इसका मतलब यह है कि आपको अपने एंड्रॉयड
डिवाइस में सिस्टम वाइड dark मोड को enable करने के लिए एंड्रॉयड 10 या इससे ऊपर
के एंड्रॉयड वर्जन कि जरूरत होगी।

अपने एंड्रॉयड डिवाइस का एंड्रॉयड वर्जन कैसे देखें

एंड्रॉयड 10 से पहले के किसी भी वर्जन में सिस्टम वाइड dark मोड को enable करने का
कोई ऑफिशियल विकल्प नहीं है। इसलिए यदि आप अपने फोन का एंड्रॉयड वर्जन
जानना चाहते हैं तो

• अपने फोन के सेटिंग में जाएं।
> अब स्क्रॉल कर नीचे कि तरफ जाएं और about phone पर टैप करें।
• अब आपको एंड्रॉयड वर्जन का विकल्प मिलेगा जिससे आप अपने फोन के एंड्रॉयड वर्जन को जान सकते हैं।

> डाकपे upi क्या है ?

अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Dark मोड कैसे enable करें

अगर आपके फोन का एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 10 या इससे ऊपर का है तो आप अपने
फोन में dark मोड को ऑन कर सकते हैं। ये ध्यान रखने कि बात है कि अलग अलग device
में dark मोड को ऑन करने का तरीका अलग हो सकता है।

कुछ फोन में आप dark मोड को शेड्यूल भी कर सकते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि यह सभी
फोन में उपलब्ध हो, चाहे वो एंड्रॉयड 10 ही क्यों ना हो। आप अपने फोन में dark मोड को
इन दो तरीकों से enable कर सकते हैं।

सेटिंग से एंड्रॉयड डार्क मोड को enable करें

आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस कि सेटिंग में जाकर dark मोड को enable कर सकते है। इसके
साथ ही dark मोड के अन्य ऑप्शन को भी देख सकते हैं।

इसके लिए जाएं
Setting > Display & Brightness > Dark Mode

dark मोड को ऑन करने के बाद आपके फोन के अधिकांश element डार्क कलर में दिखाई देंगे।

Quick setting से Dark Mode को enable करें

Quick setting आपके एंड्रॉयड में डार्क मोड enable करने का एक फास्ट तरीका है। ऐसा भी हो सकता है कि सभी devices में quick setting में डार्क मोड का ऑप्शन ना हो। इसलिए आप इसे देखने के लिए चेक कर सकते हैं कि आपके device में ये ऑप्शन है या नहीं।

इसके लिए :-
• अपने फोन कि स्क्रीन में ऊपर से नीचे स्लाइड करें dark मोड को enable करने के लिए डार्क मोड tile पर टैप करें।
• अगर ये आपको नहीं दिखता, तो और tile देखने के लिए लेफ्ट साइड में स्वाइप करे।

अपने डिवाइस में डार्क मोड को डिसेबल कैसे करें

अगर आपने dark मोड को ऑन करना सीख लिया है तो इसे डिसेबल करना भी उतना ही आसान है।

यदि आपने सेटिंग से dark मोड को enable किया है तो सेम सेटिंग में जाकर अलग थीम को चुनें। यदि आपने डार्क टोन का चुनाव किया था तो इसे बदलकर लाइट टोन कर दें। इससे डार्क मोड डिसेबल हो जाएगा।

यदि आपने quick setting से dark मोड को enable किया है तो quick setting को दोबारा से ओपन करें और डार्क मोड ऑप्शन पर टैप कर दें। इससे आपकी device में डार्क मोड disable हो जाएगा।

अगर आपकी device डार्क मोड का सपोर्ट न करे तो

यदि आपकी device एंड्रॉयड 10 से नीचे वर्जन की है तो आप dark मोड का यूज नहीं कर पाएंगे।
फिर भी, कुछ device जोकि एंड्रॉयड 9 पर रन करती है, उनमें कम से कम डार्क थीम होगी जिसका यूज आप डार्क मोड के जैसे इफेक्ट के लिए कर सकते हैं।

यह एंड्रॉयड 10 में सिस्टम वाइड डार्क मोड के जैसा काम नहीं कर सकता लेकिन कुछ हद तक
आपका काम हो जाता है।

इसके अलावा कुछ ऐप हैं जोकि डार्क मोड को सपोर्ट करते है और आप अपने डिवाइस में individually इन ऐप के लिए डार्क मोड enable कर सकते हैं।

यदि कुछ समय के लिए अपनी डिवाइस को यूज करने से आपकी आंखें तनावपूर्ण हो जाती है तो आप dark मोड को enable कर देख सकते है कि ये आपके लिए उपयोगी है या नहीं।

अपनी आंखो को एंड्रॉयड स्क्रीन से प्रोटेक्ट करने का दूसरा तरीका है blue light filter का यूज। ये फीचर कुछ एंड्रॉयड फोन में मौजूद है और इसके अलावा प्ले store पर बहुत से ब्लू लाइट फिल्टर ऐप मिल जाते है।

Conclusion – उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट एंड्रॉयड में dark मोड का यूज कैसे करे पसंद आया होगा।
अगर हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी आपको उपयोगी लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करना न भूलें।
धन्यवाद !

More To Read:-

Spread the love

Leave a Comment