Sare Contact Number Google me kaise dale

Sare Contact Number Google me kaise dale

दोस्तों, आज का हमारा टॉपिक है- Mobile ke sare contact number google me kaise dale. यहां गूगल में नंबर डालने का मतलब अपने गूगल अकाउंट में कॉन्टैक्ट को सेव करना है न की यूज पब्लिक करने से। हमारे फोन में बहुत ज्यादा नंबर होते हैं। इसलिए सभी कॉन्टैक्ट को याद रखना काफी मुश्किल काम हो जाता है। बेशक आपने अपने नंबर डिवाइस की स्टोरेज या सिम कार्ड में सेव कर रखे होंगे।

अब आपके मन में ये सवाल आ सकता है कि हमे गूगल अकाउंट में अपने कॉन्टैक्ट नंबर सेव करने की क्या जरूरत है। जरा सोचिए कि यदि आपका मोबाइल फोन खो जाए या किसी वजह से खराब हो जाए या आप नया मोबाइल लेने की सोच रहे हैं। फिर आप अपने कॉन्टैक्ट नंबर कैसे वापस ला पायेंगे।

लेकिन जब आप अपने सारे कॉन्टैक्ट नंबर को डिवाइस के साथ अपने गूगल अकाउंट में भी सेव करके रखेंगे। तो मोबाइल खोने और खराब होने के बाद भी उसका बैकअप आसानी से ले पाएंगे। आइए देखें कि अपने फोन से कॉन्टैक्ट नंबर गूगल में कैसे भेजना है।

Sare Contact Phone se Google me kaise bheje

आपको अपने कॉन्टैक्ट को गूगल में डालने के लिए नीचे बताए गए दो स्टेप को फॉलो करना होगा। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सभी कॉन्टैक्ट को एक्सपोर्ट करना होगा, इसके बाद गूगल अकाउंट में इंपोर्ट करना होगा।

Step 1 : एक्सपोर्ट

• अपने मोबाइल में contact App को ओपन करें।

• ऊपर दाईं तरफ दिख रहे थ्री डॉट ( अथवा टू डॉट ) पर क्लिक करें और setting के ऑप्शन में जाएं।

Import/Export contacts के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Contact

• फिर export to storage devices पर क्लिक करें।

• All contact के ऑप्शन को चुनें और फिर फाइल को कोई नाम देकर Export पर क्लिक करें।

• इसके बाद Save के बटन पर क्लिक करते ही आपके सारे कॉन्टैक्ट आपकी डिवाइस स्टोरेज में सेव हो जाएगा।

Contact

Step 2 : इंपोर्ट

• अब फिर से आपको अपने कॉन्टैक्ट की सेटिंग में जाकर import from storage के ऑप्शन में जाना है।
• अगर आपके मोबाइल में एक से ज्यादा जीमेल है तो उस जीमेल अकाउंट को चुने जिसमे कॉन्टैक्ट सेव करना है।
• फिर आपको उस .vcf फाइल को चुनना है जिसे स्टेप 1 में एक्सपोर्ट किया था।
• जैसे ही आप उस फाइल को चुनते हैं तो सारे कॉन्टैक्ट आपके गूगल अकाउंट में सेव हो जाएगा।

गूगल अकाउंट में कॉन्टैक्ट कैसे देखें

सभी कॉन्टैक्ट को गूगल अकाउंट में भेजने के बाद कैसे पता चलेगा कि गूगल में कॉन्टैक्ट सेव है या नहीं।

• इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का ब्राउजर ओपन कर लें।
• अब contacts.google.com सर्च करें।
• अपने Gmail account से लॉगिन कर लें।
• इसके बाद Contacts के टैब के अंदर आपको सारे कॉन्टैक्ट नंबर दिखाई देंगे।

नया contact गूगल में कैसे सेव करें

अगर आपको किसी नए नंबर को डायरेक्ट गूगल में सेव करना है तो कैसे करें।

google contacts में जाकर लॉगिन कर लें।
• अब Create contact (मोबाइल में plus icon) के बटन पर क्लिक करें।
Create a contact पर क्लिक करें।
• अब नाम और नंबर डालकर save बटन पर क्लिक करें।

Contact

आपका नया contact गूगल अकाउंट में सेव हो जाएगा।

तो दोस्तों, आपने आज सीखा की मोबाइल से सारे contact गूगल में कैसे भेजते है। इसके अलावा आपने नए नंबर को डायरेक्ट गूगल में कैसे सेव करना ये भी आप सीख गए हैं। अब अपने contact नंबर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। जब भी आपको जरूरत हो तो आप बड़ी आसानी से Google contact में जाकर नंबर फिर से नंबर को एक्सपोर्ट कर अपने डिवाइस में ला सकते हैं।

जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूलें। अगर आपको कॉन्टैक्ट गूगल में डालने में कोई समस्या आ रही है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं। आपको जल्द से जल्द उत्तर दिया जाएगा।

Q- गूगल मेरा नंबर क्या है?

A- मोबाइल के होम बटन को थोड़ा देर दबाये। गूगल असिस्टेंट ओपन होते ही अपना नंबर पूछें। आपके जीमेल अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर आपको मिल जायेगा।

Q- मेरे मोबाइल में कितने कांटेक्ट नंबर है?

A- इसके लिए आप अपने मोबाइल के कांटेक्ट app को ओपन करें। कितने कंटैक्ट नंबर हैं , दिख जायेगा। नीचे इमेज में देख सकते हैं।

Contact

More To Read:-

Spread the love

Leave a Comment