Laptop par whatsapp kaise chalaye :दोस्तों हम सभी लोग मोबाइल पर whatsapp चलाते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें मोबाइल पर टाइप करना बहुत बोरिंग लगता है या फिर वो laptop या computer का प्रयोग ज्यादा करते है। ऐसे में वह whatsapp को लैपटॉप या कंप्यूटर पर whatsapp चलाना चाहते है तो ये जानकारी उन लोगों के बहुत काम आने वाली है।
लैपटॉप पर Whatsapp चलाने का तरीका :
- सबसे पहले Mobile में WhatsApp appओपन करें
- ऊपर 3 डॉट (dot) option पर क्लिक करें
- WhatsApp Web पर क्लिक करें
- आपके WhatsApp में QR Code Scanner ओपन हो जाएगा .
- अब किसी वेब ब्राउज़र पर web.whatsapp.com को ओपन करे
- अब whatsapp web scan से स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करे.
अब आप का whatsapp लैपटॉप पर open हो जाएगा
Conclusion:
तो दोस्तों Whatsapp Web क्या है ? लैपटॉप में Whatsapp कैसे चलाये New Trick in 2022 आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये। आज हमने आपको बताया की WhatsApp की Website पर जाकर QR Code Scan करके किस प्रकार हम अपने Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है
यदि आपको हमारी पोस्ट Whatsapp Web क्या है ? लैपटॉप में Whatsapp कैसे चलाये New Trick in 2022 पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी कंप्यूटर या लैपटॉप मेंwhatsapp कैसे चलाया जाता है के बारे में जान सके, धन्यवाद!
ऐसी और पोस्ट के लिए हमें सोशल मीडिया फॉलो करे –
1 thought on “Whatsapp Web क्या है ? लैपटॉप में Whatsapp कैसे चलाये New Trick in 2022”