Call Recording वाले एंड्रॉयड एप्स कल से होंगे बंद :- गूगल ने आज से कुछ समय पहले बोला था की अब आप एंड्राइड फ़ोन पर कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पायेंगे। वह प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग के apps को 11/05/2022 को हटा देगा।
Android apps से कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा बंद होने से अब आप किसी भी थर्ड पार्टी Recording app से Android स्मार्टफोन पर कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे।
क्यों बंद कर रहा है गूगल Call Record apps को
सुरक्षा कारणों से call recording apps को बंद किया जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप्स ग्राहक से कई तरह की अनुमतियां लेकर उनकी जानकारियां ले लेते हैं और उनका गलत फायदा उठाते हैं। कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर अलग-अलग देशों में कानून भी अलग अलग हैं, इसलिए भी इन पर कार्यवाही हो रही है।
* Free Solar Panel Yojana 2022: अब आप भी फ्री में लगवाए सोलर पैनल
Truecaller पर भी नहीं कर पायेंगे कॉल रिकॉर्ड
गूगल के अपडेट के बाद truecaller से भी रिकॉर्डिंग फीचर हटा दिया जाएगा
टेक्नोलॉजी टिप्स एंड ट्रिक्स और सोशल मीडिया से सम्बंधित न्यूज़ के लिए हमें फॉलो करे –