Valentine’s Day Quotes:- आज यानी 14 फ़रवरी को valentine’s day week मनाया जा रहा है । यह दिन प्रेमी जोड़ो के लिए बड़ा ही खाश होता है । अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए लोगो को वैलेंटाइन डे का इंतज़ार रहता है ।
ऐसे में गूगल ने भी डूडल बना कर लवर्स को सुभकामनाये दिया है . अगर आप भी अपने पार्टनर को विश करना चाहते है तो यहाँ हम आपके लिए लाये है 100+ Valentine’s Day Quotes In Hindi 2023 .
आप यहाँ से इन Valentine’s Day Quotes को कॉपी करे और अपने पार्टनर को शेयर करे ।
Valentine’s Day Wishes:
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ ! Happy Valentine Day!
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो! Happy Valentine Day Love!
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले हर जनम में साथी हो तुम जैसा या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले. Happy Valentine Day
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम! Happy Valentine's Day!
मुस्कान हो तुम इस होठों की, धड़कन हो तुम इस दिल की, हंसी हो तुम इस चेहरे की, जान हो तुम इस रूह की Happy Valentine’s Day!
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से मोहब्बत तो दिल से होती है सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती है! Happy Valentine’s Day!
आकाश की अनंत ऊंचाइयों से पाताल की असीम गहराईयों से, प्यार करते हैं हम आपको दिल की बेशुमार खुशियों से। Love you and happy Valentine’s Day dear!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए अगर बयां कर दिया तो तू नहीं. ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी! Happy Valentine’s Day!
तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे लो गिन लो बारिश की सारी बूंदें फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की! हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम, एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम, मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम Love You My Dear Valentine!
Valentine’s day in hindi
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है देखा है जब से तुम्हे ऐसी जान दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है Happy Valentine’s Day My Love
ऐ चांद तू भूल जाएगा अपने आपको जब देखेगा तू मेरी जान मेरे प्यार को क्या तू करता है गुरूर अपने आप पर तू पूरी तरह टक्कर देता मेरे प्यार को
मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या हैप्पी वैलेंटाइन डे लव ऑफ माई लाइफ
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें, अपनी मोहब्बत को एक प्यारा सा अंजाम दे दें इससे पहले कहीं रूठ ना जाए ये मौसम, धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम हमें दे दे हैप्पी वैलेंटाइन डे माई लव
तुमने पूछा था कितना प्यार है तुमसे, लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे, फिर ख़बर हो जाएगी मेरे प्यार की। Happy Valentines Day!
मरते तो आप पर लाखो होंगे ! मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है !!
इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना ! कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !
अजीब सी खुशी है आप में, कि हम आप के ख्यालों में ही खोए रहते हैं, ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे, हम दिन में भी सोए रहते हैं।
तेरे करीब रहने से हर गम दूर हो जाता है, तू पास होता है तो मुझे जन्नत पर यकीन हो जाता है।
तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई कीमत न हो, मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हें रानी का दर्जा दे रखा है… हैप्पी वैलेंटाइन डे!
LAST WORD
अगर आपको यह क्वोट्स 100+ Valentine’s Day Quotes In Hindi 2023 पसंद आया तो इसको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे ।